IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। अब आईपीएल 2024 से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना कप्तान बदल दिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने कमिंस को बनाया नया कप्तान
आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एडेन मार्कराम की जगह पर पैट कमिंस को नया कप्तान बनाया है। आपको बता दें कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैदराबाद ने नए कप्तान की घोषणा की है। पिछले सीजन हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्कराम ने संभाली थी। उनकी कप्तानी में टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते थे और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी।
हैदराबाद ने कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL 2024 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को खरीदने के लिए 20.50 करोड़ रुपये चुकाए है। कमिंस बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा निचले क्रम पर उतर वह तेज बैटिंग भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि, कमिंस IPL में पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं। पैट कमिंस ने आईपीएल में साल 2014 में पहली बार खेला था। आईपीएल में कमिंस ने कुल 42 मैचों में 45 विकेट हासिल किए हैं और 379 रन बनाए हैं।
Comments (0)