WPL के दूसरे सीजन के 13वें मुकाबले में गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विमेंस टीम के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। अब तक स्मृति मंधाना की कप्तानी में आरसीबी विमेंस टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उनको 3 में जहां जीत मिली तो वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात जाएंट्स टीम का सफर अब तक काफी निराशाजनक देखने को मिला है।
गुजरात को पहली जीत की तलाश
बेथ मूनी की कप्तानी में गुजरात जाएंट्स टीम ने 4 मैच खेले हैं और सभी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए गुजरात की टीम को अब इस सीजन बचे सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। आरसीबी और गुजरात के बीच ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
आरसीबी विमेंस टीम इस प्रकार
स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहेम, सिमरन बहादुर, एकता बिष्ट, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह, नादिन डी क्लार्क, केट क्रॉस, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, श्रद्धा पोखरकर, श्रेयंका पाटिल।
गुजरात जाएंट्स टीम इस प्रकार
बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, एश्ले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, तरन्नुम पठान, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, डायलन हेमलता, मन्नत कश्यप, ली ताहुहु, स्नेह राणा, हरलीन देयोल, शबनम एमडी शकील, प्रिया मिश्रा, तृषा पूजिता।
Comments (0)