IPL 2024 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। इस बीच कोहली की नजर आईपीएल इतिहास के ऐसे कीर्तिमान पर है, जहां अब तक कोई भी पहुंचा नहीं है। क्या कोहली इसे छू पाएंगे।
IPL में कोहली बना चुके हैं 7971 रन
विराट कोहली अब तक IPL में कुल मिलाकर 7971 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन का है। कोहली ने IPL में 38.69 के औसत से रन बनाए हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 131.95 का है। इस दौर विराट ने अब तक इस टूर्नामेंट में 8 शतक और 55 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं अब विराट कोहली इस IPL में अपने 8000 रन पूरे कर सकते हैं।
विराट के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
RCB की टीम ने IPL प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब RCB का मुकाबला एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से होगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि, कोहली के बल्ले से बड़ी पारी आएगी और वे 8000 रन पूरे कर सकते हैं। वहीं अगर RCB इस मैच को जीत जाती है तो फिर उन्हें क्वालिफायर 2 खेलने का भी मौका मिलेगा। अगर RCB के पूर्व कप्तान विराट 29 रन बना लेते हैं तो इसी साल 8 हजार रन तक पहुंच जाएंगे, लेकिन अगर चूक गए तो फिर अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा। देखना होगा कि, अगले मैच में कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं।
Comments (0)