IPL 2024 का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए शाम 7 बजे मैदान में उतरेंगे। आपको बता दें कि, ये दोनों टीम इस सीजन में कमाल का प्रदर्शन कर रही हैं।
पहले स्थान की लड़ाई
राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे स्थान पर काबिज है। RR ने इस सीजन में अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम को 5 मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं एक मुकाबले में हार का समाना करना पड़ा है। बात KKR की तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन में अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से टीम को 4 मुकाबलों में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
KKR की संभावित प्लेइंग 11
फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष राघववंशी, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह , मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
RR की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी/कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल
Comments (0)