IPL 2024 के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस की पारी 89 रनों पर ढेर कर दिया। गुजरात टाइटंस की पूरी टीम 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 17.3 ओवर नें ऑल आउट हो गई।
90 रन के टारगेट को दिल्ली की टीम 8.5 ओवर में ही हासिल कर लिया
वहीं, 90 रन के टारगेट को दिल्ली की टीम 8.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर दिया। ये गेंदों के हिसाब से दिल्ली की सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में दिल्ली ने 67 गेंद बाकी रहते जीत अपने नाम की। इससे पहले दिल्ली की टीम ने साल 2009 में एक मैच 4.5 ओवर में भी जीता था। लेकिन उस मैच में बारिश के चलते दिल्ली टीम को 6 ओवर ही बल्लेबाजी करनी थी और टीम ने 4.5 ओवर में टारगेट चेज कर दिया था।
दिल्ली के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस पारी में मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इनके अलावा इशांत शर्मा और ट्रिस्टन स्टब्स को 2-2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और खलील अहमद ने भी 1-1 विकेट हासिल किया। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा नहीं छू सका।
Comments (0)