भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में जारी है। पहले दिन के खेल में जहां रोहित शर्मा के बल्ले से 131 रनों की तो वहीं रवींद्र जडेजा नाबाद 110 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने भी 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा की एक गलत कॉल पर सरफराज खान को रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा। इसके बाद जडेजा ने अपनी गलती को मानते हुए सरफराज खान से माफी मांग ली है। जड्डू ने सरफराज को गले लगाकर मांफी मांगी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी अपनी गलती मानी हैं।
रवींद्र जडेजा ने अपनी नाबाद 110 रनों की पारी के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लिए।
Comments (0)