IPL 2024 का 31वें मुकाबला राजस्थान रॉयल्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खेला गया। इस रोमांचक मैंच में RR ने KKR को 2 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में सुनील नारायण के बल्ले से एक शतकीय पारी देखने को मिली है। सुनील नारायण ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में शतक जड़ा। ये उनकी टी20 करियर का पहला शतक भी है।
सुनील नारायण ने जड़ा पहला शतक
अपनी जादूई गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले सुनील नारायण ने इस बार बतौर बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन किया है। सुनील नारायण साल 2011 से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन 13 साल के उनके करियर में ये पहला मौका है जब उन्होंने शतक जड़ा है। नारायण इस बार IPL में KKR के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और वह मैनेजमेंट के फैसले पर खरे भी उतरे हैं। उन्होंने RR के खिलाफ 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। नारायण ने शतक तक पहुंचने के लिए 11 चौके और 6 छक्के जड़े। IPL में शतक और हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ीरोहित शर्मा
शेन वॉटसन
सुनील नारायण
IPL में KKR के लिए शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
ब्रेंडन मैकुलम बनाम आरसीबी
वेंकटेश अय्यर बनाम मुंबई इंडियंस
सुनील नारायण बनाम राजस्थान रॉयल्स
Comments (0)