India vs Afghanistan T20 Series:टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ रोहित की सेना ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 172 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की।
भारत ने जीता मैच
अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा गुलबदीन नईब ने सबसे ज्यादा 57 रन का योगदान दिया। वहीं नजीबुल्लाह जादरान ने 23 रन और करीम जनत ने 20 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ 68 रन और शिवम दुबे ने धमाकेदार 63 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच जिता दिया। वहीं किंग कोहली ने 29 रन बनाए।
इन दो प्लेयर्स के मुरीद हुए हिटमैन
जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट और यहां तक की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में खेला है। उसने दिखाया है कि, वह क्या करने में सक्षम है। उनके पास प्रतिभा है और उनके पास शॉट्स की शानदार रेंज है। वहीं रोहित ने आगे कहा कि, शिवम दुबे बड़ा प्लेयर है। वह बहुत ही पावरफुल है और स्पिनर्स का अच्छे से मुकाबला कर सकता है। यही उनकी भूमिका है और शिवम ने आकर हमारे लिए 2 महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।
यह बहुत ही अच्छा अहसास है - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा कि, यह बहुत ही अच्छा अहसास है। यह एक लंबा सफर रहा है, जिसकी शुरुआत 2007 में हुई थी। मैंने यहां बिताए हर पल को संजोकर रखा है। हम जो करना चाहते थे। उसे लेकर हम स्पष्ट थे। सभी को बहुत साफ मैसेज था और जब आप ऐसा प्रदर्शन देखते हैं, तो आप वास्तव में गर्व महसूस कर सकते हैं। हिटमैन ने कहा कि, इसके बारे में बात करना एक बात है, लेकिन वास्तव में वहां जाना और उस तरह से खेलना एक गर्व की अनुभूति है। पिछले दो मैचों में हमने बहुत सारे बॉक्सिस को टिक किया है।
Comments (0)