एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी-अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंग्लैड़, ऑस्टेलिया के बाद अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने भी अपनी टीम घोषित कर दी हैं।
हशमतुल्लाह शाहिदी को नहीं मिली जगह
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने T20 विश्व कप 2024 के लिए स्टार ऑलराउंडर राशिद खान को टीम की कप्तानी सौंपी है। अफगानिस्तान की टीम में करीम जनत, मोहम्मद इशाक और नूर अहमद को भी शामिल किया गया है, जबकि वनडे विश्व कप 2023 में टीम के कप्तान रहे हशमतुल्लाह शाहिदी को टीम से बाहर कर दिया गया है।
युवा नांग्याल खरोती ने बनाई टीम में जगह
वहीं युवा नांग्याल खरोती को भी टीम में जगह मिली है। उनके अलावा एक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक को भी टी20 वर्ल्डल कप 2024 के लिए टीम में चुना गया है। अफगान टीम में इस बार मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नांग्याल खरोती और अनुभवी मोहम्मद नबी तथा कप्तान राशिद खान स्पिन विभाग विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि नवीन-उल-हक, फरीद अहमद और फजलहक फारूक तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती देंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल- हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक.
Comments (0)