IPL 2024 का 18वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए 7 बजे मैदान पर आएंगे।
इस मैदान में पिछले मुकाबले में छक्के-चौकों की बारिश हुई थी
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय मैदान पर जब पिछला मुकाबला खेला गया था तो छक्के-चौकों की बारिश हुई थी और 500 से अधिक रन बने थे। हैदराबाद ने MI के खिलाफ IPL का सबसे विशाल लक्ष्य 277 रनों का दिया था, जवाब में मुंबई 245 रन ही बना पाई थी। वहीं अब इस मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें धाकड़ बल्लेबाजों से सजी और उम्मीद है को एक बार फिर से यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले।
शार्दुल होंगे चेन्नई के सबसे बड़े हथियार !
शार्दुल ठाकुर ने क्लासेन के खिलाफ 11 गेंद अभी तक आईपीएल में डाली और 2 बार उन्हें पवेलियन भेज चुके हैं। ऐसे में मुस्तफिजुर की जगह आज के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है। यही नहीं पिछले मुकाबले में 23 गेंदो में 63 रन कूटने वाले अभिषेक शर्मा को भी शार्दुल 14 गेंदों में 2 बार आउट कर चुके हैं। ऐसे में अगर सीएसके चाहती है कि सनराइजर्स के बल्लेबाज बड़ा स्कोर न बनाए तो वह शार्दल पर भरोसा कर सकते हैं।
Comments (0)