भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 37 साल के हो गए हैं। हिटमैन ने इस खास दिन को अपनी वाइफ रितिका सजदेह और कुछ खास दोस्तों के संग मनाया किया। रोहित इस समय IPL में खेल रहे है। बता दें कि, रोहित शर्मा अपने जन्मदिन के मौके पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे। ऐसे में उनकी टीम MI चाहेगी कि, LSG के खिलाफ मैच में हिटमैन शर्मा को जन्मदिन के तोहफे के रूप में एक शानदार जीत दें।
वाइफ को लगाया गले
रोहित शर्मा ने इस मौके पर अपने स्पेशल लोगों के साथ केक काटकर जश्न मनाया। उनकी कुछ फोटोज सामने आए हैं, जिसमें रोहित शर्मा केक काटते नजर आ रहे हैं और साथ में उनकी वाइफ रितिका सजदेह भी हैं। इनके अलावा भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी के साथ पास खड़े नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य फोटो में रोहित शर्मा बर्थडे सेलिब्रेशन के समय अपनी वाइफ को गले लगाए हुए नजर आ रहे है।
वर्ल्ड कप में करेंगे कप्तानी
IPL 2024 के बाद रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में एक्शन में नजर आएंगे। इस मेगा टूर्नामेंट में हिटमैन के कन्धों पर कप्तानी की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि, 2023 में हुए ODI वर्ल्ड कप में भी रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान थे, जब टीम ने बिना कोई मैच गंवाए फाइनल की टिकट पक्की की थी। हालांकि, भारत को ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मैच में हरा दिया था, जिससे पिछले 10 सालों से चला आ रहा ICC ट्रॉफी जीतने का इंतजार और बढ़ गया। ऐसे में अब रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने चाहेगी।
Comments (0)