ICC T20 Rankings: ICC पुरुष T20 World Cup की शुरुआत 2 जून 2024 से होने वाली है। इस बार यह मेगा टूर्नामेंट USA और वेस्टइंडीज की सरजमी पर खेला जा रहा है। इसी बीच आईसीसी ने टॉप बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है। यह रैंकिंग विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों को पहचानने के लिए ICC हर साल जारी करती है। ये रैंकिंग खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर मूल्य, रेटिंग देती है जो टी20 क्रिकेट में उनके प्रभाव और क्षमता को दर्शाती है।
ये हैं 2024 के टॉप 10 बल्लेबाज-
पहला स्थान – सूर्यकुमार यादव (भारत) , रेटिंग – 861
दूसरा स्थान – फिल साल्ट (इंग्लैंड) , रेटिंग- 788
तीसरा स्थान – मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) , रेटिंग-769
चौथा स्थान – बाबर आजम (पाकिस्तान) , रेटिंग-761
पांचवा स्थान – एडन मार्क्रम (साउथ अफ्रीका) , रेटिंग-733
छटा स्थान – यशस्वी जायसवाल (भारत) , रेटिंग – 714
सातवा स्थान – जॉस बटलर (इंग्लैंड) , रेटिंग- 711
आठवा स्थान – ब्रेंडन किंग (वेस्टइंडीज) , रेटिंग- 704
नौवा स्थान – रीजा हैंड्रिक्स (साउथ अफ्रीका) , रेटिंग-688
दसवा स्थान – राइली रूसो (साउथ अफ्रीका) , रेटिंग-668
Comments (0)