IPL 2024 के क्वालीफायर 2 में हैदराबाद ने कमाल का प्रदर्शन किया और राजस्थान को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई। क्वालीफायर 2 में कमिंस ने अभिषेक शर्मा से गेंदबाजी कराई, कमिंस का यह फैसला काफी अहम रहा। अभिषेक ने RR के कप्तान संजू सैमसन और हेटमायर को आउट कर मैच को पलट दिया। इसके अलावा शाहबाज ने 3 विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी।
कमिंस अबतक 17 विकेट चटका चुके हैं
इस मैच में हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी एक विकेट अपने नाम किया। भले ही कमिंस केवल एक विकेट लेने में सफल रहे लेकिन बतौर कप्तान IPL में उन्होंने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बता दें कि, बतौर गेंदबाज (कप्तान) के तौर पर कमिंस एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। इस सीजन कप्तान कमिंस ने 17 विकेट अबतक चटका चुके हैं।शेन वार्न ने 2008 में 19 विकेट लिए थे
वैसे, इस मामले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले RR टीम के पूर्व कप्तान शेन वार्न हैं। आपको बता दें कि, वार्न ने साल 2008 में राजस्थान के लिए 19 विकेट लिए थे। वहीं, अनिल कुंबले ने साल 2010 में आरसीबी के कप्तान के तौर पर खेलते हुए 17 विकेट लिए थे। वहीं, अश्विन ने पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर 15 विकेट साल 2019 में चटकाए थे।एक IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान
19 - शेन वार्न (RR 2008)
17 - पैट कमिंस (SRH, 2024)*
17 - अनिल कुंबले (RCB, 2010)
15 - रविचंद्रन अश्विन (PBKS, 2019)
14 - शेन वार्न (RR, 2009)
Comments (0)