ऋषभ पंत ने बुधवार रात अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 43 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्कों के साथ नाबाद 88 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। पंत ने सबसे ज्यादा मोहित शर्मा की धुनाई करते हुए विराट कोहली के 11 साल पुराने एक बड़े रिकॉर्ड के साथ आंद्रे रसेल का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। मोहित की इस मैच में इतनी कुटाई हुई कि, IPL के इतिहास में किसी गेंदबाज की इतनी धुनाई नहीं हुई होगी।
कोहली ने उमेश यादव के खिलाफ बनाया था ये रिकॉर्ड
आपको बता दें कि, IPL के इतिहास में किसी एक मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पहले RCB टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज था। विराट कोहली ने साल 2013 के IPL में उमेश यादव के खिलाफ 17 गेंद पर 52 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं अब ऋषभ पंत ने 11 साल बाद इतिहास रचते हुए विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पंत ने मोहित शर्मा की 18 गेंदों पर 62 रन बनाए हैं। IPL के इतिहास में ये किसी भी एक गेंदबाज के खिलाफ एक मैच में एक बल्लेबाज के बनाए सबसे ज्यादा रन हैं।IPL के एक मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज के सर्वाधिक रन
62(18) – ऋषभ पंत बनाम मोहित शर्मा, 2024
52(17) – विराट कोहली बनाम उमेश यादव, 2013
51(16) – हाशिम अमला बनाम लासिथ मलिंगा, 2017
48(18) – केएल राहुल बनाम डेल स्टेन, 2020
47(15) – कीरोन पोलार्ड बनाम सैम कुरेन, 2019
47(18) – कीरोन पोलार्ड बनाम अमित मिश्रा, 2014
IPL के एक मैच में एक गेंदबाज के खिलाफ एक बल्लेबाज के सर्वाधिक छक्के
7 – ऋषभ पंत बनाम मोहित, 2024 (18 गेंद)
6 – रसेल बनाम शमी, 2017 (9 गेंद)
6 – एस अय्यर बनाम मावी, 2019 (10 गेंद)
6 – कोहली बनाम करिअप्पा, 2016 (14 गेंद)
IPLके एक मैच में सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज
0/73 – मोहित शर्मा बनाम डीसी
0/70 – बासिल थम्पी बनाम आरसीबी
0/69 – यश दयाल बनाम केकेआर
1/68 – रीस टॉपले बनाम एसआरएच
Comments (0)