IPL 2024 के क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया। इस जीत में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस का अहम किरदार रहा। दरअसल, मैच के दौरान कमिंस के द्वारा लिए गए अहम फैसले ने हैदराबाद के लिए जीत की नींव रखी। आपको बता दें कि, हैदराबाद की टीम अब फाइनल में केकेआर के साथ 26 मई को फाइनल मैच खेलेगी। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।
सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2024 की हकदार है
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और अपनी पसंद की टीम का नाम लिया है जो वास्तव में इस बार IPL का खिताब जीत सकती है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है @IPL, जिस तरह से उनके बल्लेबाजों ने टी20 में बल्लेबाजी करने के तरीके को बदल दिया, उसके कारण वे अंतिम स्थान के हकदार हैं।
IPL 2024 का फाइनल हैदराबाद और KKR के बीच हैं
वर्तमान में कमेंट्री कर रहे पीटरसन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीसरे बार IPL फाइनल में पहुंची है। अब देखना है कि, क्या हैदराबाद की टीम खिताब जीत पाएगी। IPL का खिताब केकेआर ने 2 बार जीता है। वहीं आखिरी बार हैदराबाद ने 2016 में डेविड वॉर्रनर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था।
Comments (0)