T20 World Cup 2024 का 11वां मुकाबला अभी तक के क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े उलटफेर में से एक रहा। इस मैच में USA की टीम ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों करारी हार दी। अमेरिकी टीम की जीत में नीतीश कुमार की अहम भूमिका है।
नीतीश कुमार बने 'किंगमेकर'!
बता दें कि, USA की टीम जब इस मुकाबले में 160 रनों का टारगेट चेज कर रही थी तो उस पारी के आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने थे, जिसमें उस समय बल्लेबाजी कर रहे नीतीश कुमार ने इस मैच को बराबरी पर खत्म करने में अहम भूमिका अदा की। नीतीश कुमार ने इस मैच में 14 गेंदों का सामना करते हुए 14 रनों की नाबाद पारी खेली।
USA ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया
USA की पारी के आखिरी ओवर में जब उन्हें 15 रन चाहिए थे तो उस समय नीतीश कुमार के साथ अरोन जोन्स बल्लेबाजी कर रहे थे। जिसमें हारिस रउफ के इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर सिर्फ 3 रन आए। जोन्स ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया, लेकिन 5वीं गेंद पर एक रन आने से अब USA की टीम को आखिरी गेंद पर जीत हासिल करने के लिए 5 रन चाहिए थे और सभी की नजरें नीतीश कुमार पर टिकी हुईं थी। फिर नीतीश कुमार ने हारिस रउफ की लो-फुलटॉस गेंद पर जगह बनाते हुए उसे मिड ऑफ के ऊपर से खेल दिया जो सीधे चौके के लिए चली गई, जिससे अमेरिकी टीम इस मैच को टाई कराने में कामयाब हुई और बाद में उन्होंने सुपर ओवर में पाकिस्तान को 5 रनों से मात दे दी।
Comments (0)