भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने कहा है कि, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक चाहेंगे कि, विराट कोहली अपनी IPL 2024 की फॉर्म को T20 World Cup 2024 में भी जारी रखें। बता दें कि, किंग कोहली ने इस सीजन में रनों का अंबार लगाना जारी रखा। बीते गुरुवार को पंजाब के खिलाफ विराट ने 92 रन बनाकर RCB को लगातार चौथी जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
कुंबले ने की विराट की तारीफ
जियोसिनेमा से बातचीत में अनिल कुंबले ने कहा कि, वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्हें इस IPL में ब्रेक मिला था और तब से, वह उत्कृष्टता की खोज में लगातार लगे हुए हैं। आप इसे देख सकते हैं। कुंबले ने कहा कि, वह (विराट) 634 रनों के साथ स्कोरिंग तालिका में शीर्ष पर हैं और मुझे यकीन है RCB के लिए, आप चाहेंगे कि, वह अगले दो मैच जीतें और उम्मीद करें कि, क्वालीफाई करें, लेकिन भारत के लिए, आप चाहेंगे कि, विराट कोहली का फॉर्म T20 World Cup 2024 में भी जारी रहे।
IPL 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन
IPL 2024 में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग कोहली का बल्ला खूब गरज रहा है। मौजूदा IPL 2024 में भी विराट कोहली अभी तक की पारियों में 70.44 की औसत और 153.51 की स्ट्राइक रेट से 634 रन के साथ लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
Comments (0)