IPL 2024 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। हैदराबाद को इस मुकाबले में 166 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करने जब टीम उतरी तो अभिषेक शर्मा ने मात्र 12 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलने के साथ मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया। अभिषेक ने अपनी पारी के दम पर IPL के इतिहास का एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया जो इससे पहले क्रिस गेल और सुनील नरेन के नाम पर था।
मुकेश के ओवर में अभिषेक ने बनाए 26 रन
हैदराबाद की टीम जब चेन्नई के टारगेट का पीछा करने मैदान पर उतरी तो पारी का दूसरा ओवर करने आए तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 3 छक्के और 2 चौके लगाने के साथ कुल 26 रन बटोर लिए। इसी के साथ अभिषेक IPL इतिहास में किसी मैच में पारी के दूसरे ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। आपको बता दें कि, इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील नरेन और क्रिस गेल के नाम पर था, दोनों ही खिलाड़ियों ने 24-24 रन बनाए थे।IPL के दूसरे ओवर में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा - 26 रन (मुकेश चौधरी, साल 2024)
सुनील नरेन - 24 रन (वरुण चक्रवर्ती, साल 2019)
क्रिस गेल - 24 रन (भुवनेश्वर कुमार, साल 2015)
क्रिस गेल - 24 रन (मनप्रीत गोनी, साल 2012)
Comments (0)