IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। IPL का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है। पहले फेज में 17 दिन के शेड्यूल की घोषणा की गई है, जो 7 अप्रैल तक का है।
IPL 2024 में पंजाब किंग्स की टीम को पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है। लेकिन इससे पहले ही पंजाब किंग्स की टीम का होम ग्राउंड बदल दिया गया है।
पंजाब किंग्स को मिला नया ग्राउंड
बता दें कि, पंजाब किंग्स के IPL 2024 के मैच मोहली के महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में होंगे। पंजाब किंग्स ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। पंजाब किंग्स ने लिखा है कि, हमारे नए अड्डे को देखने के लिए तैयार हो जाइए। महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम ने पिछले दो सालों में घरेलू मैचों की मेजबानी की है और इसकी क्षमता 33,000 दर्शकों की मेजबानी करने की है।
पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड में ड्रेनेज सिस्टम बढ़िया है
आगे अपने इस लेख में पंजाब किंग्स ने लिखा है कि, पंजाब किंग्स ने 2008 से अपने पिछले घरेलू मैच इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम में खेले, जिसकी क्षमता 27,000 दर्शकों की है। पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड में ड्रेनेज सिस्टम बढ़िया है। यहां पर बारिश के बाद आधे घंटे के अंदर मैच शुरू हो सकता है। पानी निकालने के लिए यहां पर हेरिंगबोन ड्रेनेज सिस्टम है। इस स्टेडियम में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पर इंटरनेशनल स्तर के ड्रेसिंग रूम हैं।
Comments (0)