T20 World Cup 2024 में इस वक्त वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। पूरन ने इस मैच में 98 रन बनाए।
निकोलस पूरन ने खेली विस्फोटक पारी
अफगानिस्तानी टीम के लिए तीसरा ओवर अजमतुल्लाह उमरजई ने किया। इस ओवर में 36 रन बनें। ओवर की पहली गेंद पर निकोलस पूरन ने छक्का लगाया। फिर दूसरी गेंद नो बॉल हो गई, जिस पर चौका लगा। तीसरी गेंद वाइड फेंकी, जिस पर चौका चला गया। ओवर की दूसरी लीगल गेंद पर कोई रन नहीं बना, जबकि वह फ्री हिट थी। फिर तीसरी और चौथी गेंद पर चौका लगा। तीसरी गेंद पर जो चौका लगा था वह लेग बाई से आया था। पांचवीं और छठी गेंद पर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने छक्के लगाए। इस तरह से इस ओवर में कुल 36 रन बनाए।
T20 World Cup में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा
आपको बता दें कि, T20 World Cup के इतिहास में ये सिर्फ दूसरा मौका है, जब किसी ओवर में 36 रन बने हों। इससे पहले T20 World Cup 2007 में भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 36 रन बनाए थे। तब ओवर में कोई भी रन बाई या नो बॉल से नहीं आए थे। वहीं T20I में ये सिर्फ पांचवां मौका है, जब किसी ओवर में 36 रन बन गए हो।
Comments (0)