IPL 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने घर पर पहला मैच खेला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को इस सीजन के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पंजाब की टीम पहला मुकाबला जीतकर आई थी।
धवन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए
आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए हैं। पंजाब किंग्स के लिए कप्तान शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। वहीं, जितेश शर्मा ने 27 रन की पारी खेली। इनके अलावा शशांक सिंह 8 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
4 विकेट से जीती RCB
176 रनों का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 19.2 ओवर में ही यह टारगेट चेज कर लिया। इस मैच में RCB के सबसे सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली टीम के हीरो रहे। विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। वहीं, दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। दिनेश कार्तिक के अलावा महिपाल लोमरोर ने भी 8 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए।
Comments (0)