वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमी पर खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। बता दें कि, एनजेडसी ने केन विलियमसन की कप्तानी में यह टीम चुनी है। विलियमसन का यह बतौर खिलाड़ी छठा टी20 वर्ल्ड कप है, जबकि बतौर कप्तान वह चौथी बार इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगे।
इस टीम में मैट हैनरी और रचिन रवींद्र टीम में दो ऐसे चेहरे हैं
केन विलियमस ने अलावा सीनियर गेंदबाज टिम साउदी भी मौजूद हैं। इस टीम में मैट हैनरी और रचिन रवींद्र टीम में दो ऐसे चेहरे हैं, जो पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट वाले वर्ल्ड कप में शिरकत करेंगे। इस टीम में ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, जिम्मी नीशम और मैट हैनरी को भी जगह दी गई है। वहीं अगर बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान केन विलियमसन के अलावा टीम में डेवन कॉन्वे, फिन एलन, डैरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली
यह है न्यूजीलैंड की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम
केन विलियमसन (C), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवीन्द्र, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी.
बेन सियर्स – ट्रैवलिंग रिजर्व
Comments (0)