लखनऊ सुपर जायंट्स ने रविवार को लखनऊ में हुए आईपीएल मैच में अपने शानदार खेल की बदौलत गुजरात टाइटंस को 33 रन से हरा दिया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुएओ 163 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 163 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 130 रन पर ऑलआउट हो गई।
यश ठाकुर ने 5 विकेट लिए
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। वहीं स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने भी शानदार खेल दिखाते हुए 3 विकेट लिए। गुजरात की ओर से सिर्फ ओपनर बी. साई सुदर्शन ही कुछ प्रतिरोध कर सके।
स्टोइनिस ने हाफ सेंचुरी बनाई
इससे पहले मार्कस स्टोइनिस ने शानदार हाफ सेंचुरी बनाई। स्टोइनिस की मजबूत पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 विकेट पर 163 रन बनाये। एलएसजी की जीत में कप्तान के. एल. राहुल और निकोलस पूरन ने भी अच्छा योगदान दिया। गुजरात टाइटंस के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो-दो विकेट लिए।
Comments (0)