IND Vs PAK: टी-20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज यानी की रविवार को T-20 World Cup 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में उतरेंगे। आपको बता दें कि, सूर्या का आयरलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। वह 4 गेंद खेलकर महज 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। सूर्या अब विश्व क्रिकेट की बड़ी चुनौती का सामना करने उतरेंगे। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दिग्गज ने उन्हें चुनौती दी है।
पाकिस्तान के खिलाफ खेलें बड़ी पारी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने सूर्यकुमार यादव को चुनौती देते हुए कहा कि, अगर वे टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज हैं तो उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ आकर बड़ी पारी खेलनी चाहिए। कामरान ने कहा कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी बड़े मंच और दबाव वाले खेल में खुद को साबित करने में सफल रहे हैं, लेकिन सूर्या टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज होने के बावजूद बाबर आजम के खिलाफ रन बनाने में विफल रहे हैं।
सूर्या को आकर खुद को साबित करना चाहिए
पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने अपने बयान में आगे कहा कि, पाकिस्तान के खिलाफ अब तक सूर्यकुमार यादव का बेस्ट नहीं आया है। रोहित शर्मा आईसीसी इवेंट्स में खुद को साबित कर चुके हैं, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव को आकर खुद को साबित करना चाहिए। सूर्या जब भी पाकिस्तान के खिलाफ आए हैं। वह खुद को साबित नहीं कर पाए। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बेहतरीन अनुभव होता है।
क्या हैं पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार के आंकड़े
टी-20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पिछले तीन साल में चार बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं। हालांकि वे बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। सूर्या के 4 में से 2 मैच टी-20 वर्ल्ड कप और 2 मैच एशिया कप में थे। वह इन मैचों में 57 रन ही बना सके हैं। इसमें वह किसी भी पारी में 20 से ज्यादा रन नहीं बना सके।
Comments (0)