ये है स्कीम...
. इस स्कीम के अनुसार, जो खिलाड़ी एक सीजन में टीम के कुल टेस्ट मैचों के 75 प्रतिशत मैचों में प्लेइंग-11 में शामिल रहेंगे उन्हें कुल फीस 45 लाख प्रति मैच मिलेगी
. 75 फीसदी मैचों में टीम का हिस्सा मात्र रहने वाले खिलाड़ियों को हर मैच के 22.5 लाख रुपये मिलेंगे।
. 50 फीसदी मैचों में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को कुल 30 लाख रुपये प्रति मैच मिलेंगे जबकि इतने ही मैचों में टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को 15 लाख प्रति मैच मिलेंगे।इससे कम पर ये स्कीम लागू नहीं होगी। उन्हें जो इस समय की मैच फीस है वह मिलेगी।
. इस समय प्लेइंग-11 का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ियों को प्रति मैच 15 लाख रुपये मिलते हैं। इसे और सरल तरीके से समझाते हुए बीसीसीआई ने बताया कि, अगर एक सीजन में टीम इंडिया कुल 9 मैच खेलती है तो इन मैचों के 75 प्रतिशत मैचों की संख्या 7 होगी और इन मैचों में प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने वाले खिलाड़ियों को 45 लाख मिलेंगे।
. जो खिलाड़ी प्लेइंग-11 में नहीं होगें उन्हें 22.5 लाख रुपये मिलेंगे।
. 9 मैचों में से 50 प्रतिशत मैचों यानी 5-6 मैचों में अगर कोई खिलाड़ी टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा रहता हो तो उसे 30 लाख प्रति मैच और जो खिलाड़ी सिर्फ टीम में शामिल हो उसे 15 लाख प्रति मैच मिलेंगे। इससे कम वालों को पुरानी फीस ही मिलेगी।
BCCI के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, ये स्कीम 2022-23 से शुरू हो गई है।
Comments (0)