इस बार T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन यूएस और वेस्टइंडीज़ की सह-मेजबानी में किया जायेगा। इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 01 जून से होगी। तो चलिये इस टूर्नामेंट के शेड्यूल, फॉर्मेट, भाग लेनें वाली टीमों की लिस्ट, LOGO और वेन्यू सहित पूरी डिटेल्स देखते है। सभी टीमों ने अपनी विश्व कप की टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसी टीमें प्रमुख रूप से शामिल है। वहीं क्रिस गेल, उसेन बोल्ट, युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी को टूर्नामेंट का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।
ICC ने 9वें पुरुष T20 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट की घोषणा
आपको बता दें कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 9वें पुरुष T20 क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है। इसमें विश्व की टॉप टीमें हिस्सा लेंगी, ICC T20 World Cup 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका संयुक्त रूप से करेंगे। ICC T20 World Cup 2024 की शुरुआत 1 जून, 2024 से होगी। आईसीसी ने हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में उन स्थानों को अंतिम रूप दिया है जहां T20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जायेंगे।आईसीसी T20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून, 2024 से होगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें भाग लेंगी और टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जायेंगे।
टीम इंडिया अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी।
टीम इंडिया का दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा।
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के ब्रांड एम्बेसडर - क्रिस गेल,उसेन बोल्ट, युवराज सिंह और शाहिद अफरीदी
यह पहला अवसर होगा जब संयुक्त राज्य अमेरिका किसी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
Comments (0)