Sports: 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर बाद राजस्थान रॉयल्स के स्कोर बोर्ड पर 138 रन लग चुके थे। पिछले ओवर की आखिरी ही गेंद पर केशव महाराज पवेलियन लौटे थे। लास्ट ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी। पंजाब की ओर से गेंद अर्शदीप सिंह के हाथों में थी। शुरुआती दो गेंदें अर्शदीप के हाथों से कमाल की निकली और एक भी रन नहीं बना। राजस्थान के फैन्स की सांसें अटक चुकी थीं। पंजाब के खेमे में जीत की उम्मीद जग गई थी।
आखिरी ओवर का रोमांच
पहली दो गेंदों पर एक भी रन नहीं बना। अब राजस्थान को जीत के लिए 4 गेंदों पर 10 रन की दरकार थी। अर्शदीप के हाथों से निकली ओवर की तीसरी गेंद को शिमरॉन हेटमायर ने सामने की तरफ मारा और बॉल डायरेक्ट बाउंड्री लाइन को पार कर गई। अब राजस्थान को जीत के लिए 3 गेंदों पर 4 रन की दरकार थी। ओवर की चौथी गेंद पर सैम करन की खराब फील्डिंग के चलते हेटमायर दो रन चुराने में सफल रहे। जीत के लिए अब 2 गेंदों पर दो रन की जरूरत थी। रोमांच अभी भी बरकरार था और हर किसी की निगाहें अर्शदीप द्वारा फेंकी जाने वाली पांचवीं गेंद पर टिकी थीं। अर्शदीप ने यॉर्कर डालने का प्रयास किया, पर वह फुल टॉस फेंक बैठे। हेटमायर ने कोई भी गलती नहीं की और बॉल को हवाई यात्रा पर भेजते हुए राजस्थान की इस सीजन की पांचवीं जीत पर मुहर लगा दी।
हेटमायर बने मसीहा
राजस्थान रॉयल्स के लिए शिमरॉन हेटमायर मसीहा बने। हेटमायर ने 270 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए महज 10 गेंदों पर 27 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान हेटमायर ने एक चौका और तीन छक्के जमाए, जिसके दम पर रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की टीम बाजी मारने में सफल रही।
Comments (0)