IPL 2024 का 25वां मुक़ाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मुक़ाबले में दायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जोरदार वापसी करते हुए तूफानी अर्धशतक लगाया। सूर्या ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 5 चौके और 4 सिक्स की मदद से 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मात्र 17 गेंद पर अर्धशतक ठोका।
सूर्याकुमार यादव को मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है
दायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की इस शानदार पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज़ की और चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हराया। सूर्यकुमार की हीटिंग एबिलिटी के चलते उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स से की जाती है। इतना ही नहीं सूर्याकुमार यादव को तो नया मिस्टर 360 डिग्री भी कहा जाने लगा है।
सूर्यकुमार यादव एबी डीविलियर्स से बेहतर
वहीं अब मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान हरभजन सिंह ने दायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को डिविलियर्स से बेहतर बता दिया। हरभजन सिंह को लगता है कि, सूर्यकुमार बेहतर हैं और एबीडी के बेहतर वर्जन बनकर मैदान पर आते हैं। हरभजन सिंह ने आगे कहा कि, मैंने इस तरह से किसी को डॉमिनेट करते हुए नहीं देखा, जिस तरह से सूर्या डॉमिनेट करते हैं। अविश्वसनीय... आप ऐसे खिलाड़ी को कहां गेंद डालोगे? मैं बहुत खुश हूं कि, मैं अब क्रिकेट नहीं खेलता, आप इसको गेंद फेंकोगे कहां?
सूर्यकुमार यादव ऑक्शन में आते तो...
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स से तुलना करते हुए मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान हरभजन सिंह ने कहा कि, सूर्यकुमार यादव अलग ही लीग का खिलाड़ी है। हम सब एबी डिविलियर्स को देख चुके हैं कि, वह किस तरह का अद्भुत खिलाड़ी था, लेकिन जब मैं सूर्यकुमार यादव को देखता हूं तो मुझे लगता है कि, वह एबीडी का बेहतर रूप है। अगर मैं किसी टीम का हिस्सा होता और सूर्यकुमार यादव ऑक्शन में आते तो मैं सबसे पहले उनको खरीद लेता, लेकिन ऐसा कभी होगा नहीं।
Comments (0)