भारत के खिलाफ पांचवें मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 218 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।
भारत ने पांचवें टेस्ट मैच पारी और 64 रनों से जीता
कप्ता रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इस मैच की पहली पारी में धमाकेदार शतक लगाएए। वहीं डेब्यू करने वाले देवदत्त पड्डीकल ने शानदार 65 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया 477 रनों का विशाल स्कोर बना पाई। इस तरह से पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 259 रनों की बढ़त मिल गई, जो निर्णायक साबित हुई। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 195 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हरा दिया है।
ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और इसके बाद लगातार 4 मैच जीत लिए। भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से, तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों से जीता जो टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत थी। इसके बाद भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच 5 विकेट से और पांचवां टेस्ट मैच पारी और 64 रन से जीता है। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज 4-1 से जीती हो।
टेस्ट क्रिकेट में 112 साल बाद हुआ बड़ा करिश्मा
भारत के अलावा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने पहला मैच हारने के बाद 4-1 से सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1897/98 और 1901/02 में और इंग्लैंड ने 1911/12 में पहला मैच हारने के बाद सीरीज 4-1 से जीती थी। अब 112 साल बाद टीम इंडिया ने पहला मैच हारने के बाद 4-1 से सीरीज जीत ली है।
Comments (0)