T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लगातार उथल-पुथल का दौर जारी है। पिछले दिनों तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जगह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज बाबर आजम को दोबारा कप्तान बनाया गया।
दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया
इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लचर प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की जगह तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को कप्तानी मिली थी, लेकिन महज कुछ दिनों बाद ही दोबारा बाबर आजम को कप्तान बना दिया गया। फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। आपको बता दें कि, इस सीरीज के दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया।
अफरीदी ने उप-कप्तान बनने से किया इनकार !
आपको बता दें कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और बाबर आजम विवाद में लगातार कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। पिछले दिनों दावा किया गया कि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए शाहीन अफरीदी को उप-कप्तान का पद ऑफर किया गया, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने उप-कप्तान बनने से साफ मना कर दिया।
...तो ठुकराने का सवाल ही नहीं
इन खबरों में कितनी सच्चाई है? अब इस सवाल का जवाब खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफतौर पर कहा कि, शाहीन अफरीदी को कभी उप-कप्तान का पद ऑफर नहीं किया गया, तो ठुकराने का सवाल ही नहीं उठता है। इस तरह की बातों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।
Comments (0)