इंग्लैंड के साथ 25 जनवरी 2024 से होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। आपको बता दें कि, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इस टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में मौका नहीं मिला है। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ईशान किशन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।
क्या ईशान को मिस बिहेवियर के चलते BCCI ने दी सजा?
साउथ अफ्रीका दौरे के बीच ही विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने मानसिक दबाव के चलते BCCI से छुट्टी मांगी थी और किशन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेले थे। वहीं इसके बाद कई रिपोर्ट्स सामने आईं थी कि, ईशान को मिस बिहेवियर के चलते BCCI ने सजा दी है। वहीं भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने इन सभी बातों का खंडन कर दिया था।
कहीं ईशान को छुट्टी भारी तो नहीं पड़ी
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिलने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि, कहीं किशन को BCCI से छुट्टी लेना भारी तो नहीं पड़ा गया। वहीं एक सावल ये भी है कि, क्या सच में तो विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने टीम में मिस बिहेवियर किया है जिसके चलते उनको अब BCCI सजा दे रही है।
Comments (0)