IPL 2024 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 9 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 192 रन बनाए। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंबाज किग्स ने एक समय 14 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे लेकिन शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की बेहतरीन पारियों की बदौलत 183 तक पहुंचने में कामयाब रही।
हार्दिक पंड्या फिर हुए फ्लॉप
मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा ने 36 रन, सूर्या ने 78 रन बनाए हैं। वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या एक बार फिर कुछ खास नहीं कर सके और 10 रन बनाकर आउट हुए तो टिम डेविड भी 14 रन बनाकर चलते बने। वहीं तिलक वर्मा 18 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 192 रन बनाए।
बुमराह ने चटकाए 3 विकेट
49 के स्कोर पर पंजाब ने अपना 5वां विकेट भी गंवा दिया, जब हरप्रीत सिंह को श्रेयस गोपाल ने अपनी ही गेंद पर कैच लपककर पवेलियन भेजा। जितेश शर्मा भी 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शशांक सिंह और आशुतोष ने शानदार बल्लेबाजी की और एक समय तो ऐसा लग रहा था कि, यह मुंबई के मुंह से जीत छीन लेंगे लेकिन बुमराह ने फिर ब्रेक थ्रु दिलाई और शशांक को आउट किया। आशुतोष इसके बाद अकेले पड़ गए और उनकी 28 गेंदों में 61 रन की पारी पंजाब को सिर्फ 193 तक पहुंचा सकी। बुमराह और कोएट्जी ने 3-3 विकेट हासिल किए।
Comments (0)