AUS vs WI: ऑस्ट्रेलियाई टीम के शानदार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए टीम में जगह दी गई है। वहीं स्टीव स्मिथ टेस्ट में पहली बार ओपनिंग करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बैली ने बताया है कि, वॉर्नर की जगह स्मिथ ही ओपन करेंगे। स्मिथ उस्मान ख्वाजा का साथ देंगे।
वनडे सीरीज के लिए स्मिथ टीम के कप्तान होंगे
ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन टेस्ट में नंबर 4 पर खेलेंगे। आपको बता दें कि, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट 17 जनवरी से एडीलेड में होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान पैट कमिंस को आराम दिया गया है। कमिंस के इलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श भी वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। इस दौरान स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान होंगे।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान ), सीन एबोट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मौरिस, झाई रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, एडम जम्पा।
Comments (0)