भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट के बाद अब सियासी पिच पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद शमी BJP के टिकट पर पश्चिम बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बीजेपी शमी को बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ा सकती है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से संपर्क किया है और पार्टी चाहती है कि, शमी पश्चिम बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़े। बता दें कि, अभी इस सीट से TMC की नुसरत जहां सांसद हैं। शमी पश्चिम बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। ऐसे में अगर वे यहां से चुनाव लड़ते हैं तो वह टीएमसी के मुस्लिम वोट बैंक को डेंट कर सकते हैं।
शमी का नाम दूसरी लिस्ट में आने की संभावना है
आपको बता दें कि, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पिछले दिनों बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट भी जारी कर दी। अब आगे के नामों पर चर्चा चल रही है। ऐसे में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम दूसरी लिस्ट में आने कि संभावना है। शमी के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के भी सियासी मैदान में उतारने की खबरें हैं।
Comments (0)