IPL 2024 का 18वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए 7 बजे मैदान पर आएंगे।
IPL 2024 में CSK ने 2 मैच जीते हैं
वहीं दोनों टीमों की आईपीएल 2024 में प्रदर्शन की बात की जाए तो, चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2024 में अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में से एक में हार और 2 में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के द्वारा खेले गए 3 मुकाबलों में उन्हें 2 में हार का सामना करना पड़ा है और उन्हें एक मुकाबले मे जीत मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स दो जीत और एक हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर काबिज है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद एक जीत और दो हार के साथ पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना/शार्दुल ठाकुर
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, जयदेव उनादकट
Comments (0)