टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने ही देश की आर्मी के साथ ट्रेनिंग करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी 25 मार्च ते 8 अप्रैल तक आर्मी के साथ ट्रेनिंग कैंप करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके पीछे की जो वजह बताई है, वह काफी चौंकाने वाली है।
पाकिस्तानी टीम आर्मी के साथ ट्रेनिंग कैंप करेगी
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने इस्लामाबाद में जानकारी देते हुए बताया कि, पाकिस्तानी टीम पीएसएल खत्म होने के लगभग एक सप्ताह बाद आर्मी के साथ ट्रेनिंग कैंप करेगी। उन्होंने बताया कि, इससे खिलाडि़यों को फिटनेस तेजी से पाने में मदद मिलेगी। PCB प्रमुख ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत में दो टूक कहा कि, जब वह लाहौर में मैच देख रहे थे तो याद नहीं कि, आपमें से किसी का सिक्स स्टैंड में गया हो। जब भी स्टैंड में सिक्स गया तो मुझे लगता किसी विदेशी ने ही मारा होगा। इसी वजह से मैंने बोर्ड से ऐसी प्लानिंग करने को कहा कि, हर खिलाड़ी तेजी से फिटनेस हासिल कर सके। इसके लिए आपको उचित प्रयास करना होगा।
पाकिस्तानी सेना आपकी मदद करेगी
PCB प्रमुख ने आगे कहा कि, अब पाकिस्तान में न्यूजीलैंड की टीम आने वाली है, फिर आयरलैंड और इंग्लैंड के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 है। उन्होंने आगे कहा कि, मैंने सोचा कि, हमारे खिलाड़ी ट्रेनिंग कब करेंगे। हम 25 मार्च से 8 अप्रैल के बीच काकुल सैन्य एकेडमी में एक ट्रेनिंग कैंप करने जा रहे हैं। पाकिस्तानी सेना आपको ट्रेनिंग में मदद करेगी। PCB प्रमुख ने कहा कि, ये पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान टीम की ट्रेनिंग में सेना मदद करने जा रही है।
Comments (0)