IPL 2024 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच खेला जाना है। जहां एक और केकेआर जीत के रथ पर सवार है, वहीं सीएसके को अपने पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
रहमान-पथिराना और राणा को लेकर सस्पेंस
आखिरी मैच में तो CSK टीम के स्टार तेज गेंदबाज और पर्पल कैप की रेस में रहे मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना नहीं खेल थे। अब खबर है कि, मथीशा पथिराना थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्हें एहतियात के तौर पर प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। हालांकि अभी ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि, मथीशा पथिराना आज का मैच खेलेंगे। वहीं दूसरी तरफ KKR टीम इस वक्त जीत के रथ पर सवार है। टीम के उपकप्तान नितीश राणा पहले मैच के बाद ही बाहर हो गए हैं, हो सकता है कि, वे आज के मैच में वापसी कर जाएं। वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लेकर भी कुछ न कुछ सस्पेंस है।
सीएसके की संभावित XII
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी/शार्दुल ठाकुर, महेश थीक्षाना/मुस्तफिजुर रहमान।
केकेआर की संभावित XII
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी/नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा/वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय।
Comments (0)