IPL 2024 के 17वे संस्करण का 16वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस हाईस्कोरिंग मुक़ाबले में केकेआर ने दिल्ली को 106 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
पंत ने बनाए 55 रन बनाए
केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 272 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में 166 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली के लिए कप्तान ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक लगाए। पंत ने 25 गेंद पर 4 चौके और 5 सिक्स की मदद से 55 रन बनाए। केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती ने 3, मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए सुनील नरेन और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट लिए।
नरेन, रसेल और रिंकू ने खेली विस्फोटक पारी
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की विस्फोटक पारियों की मदद से KKR ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। सुनील नरेन ने 39 गेंद पर 7 चौके और 7 सिक्स की मदद से 85 रन बनाए। वहीं रसेल ने 19 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। वहीं युवा बल्लेबाज अंगकृश रघुवंशी ने 27 गेंद पर 54 रन और रिंकू सिंह ने 8 गेंद पर 26 रन ठोके।
Comments (0)