IPL 2024 के 34वें मुकाबले में कप्तान केएल राहुल की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में धोनी की धमाकेदार कैमियो और जडेजा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 176 रन बनाए। वहीं 177 रन के लक्ष्य को LSG के कप्तान केएल राहुल के 82 रन की पारी की बदौलत 19वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही
5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रचिन रविंद्र, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाला लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। शिवम दुबे 3, समीर रिजवी 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं मोईन अली ने कुछ देर जडेजा का साथ दिया। इसके बाद धोनी ने जड़ेजा के साथ मिलकर टीम को 170 के पार पहुंचा दिया।
राहुल-डिकॉक ने दी टीम को शानदार शुरुआत
177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की शुरुआत शानदार रही और पहले विकेट के लिए कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर क्विंटन डिकॉक ने शतकीय साझेदारी की। डिकॉक ने 54 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद निकोलस पूरन ने राहुल के साथ मिलकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। केएल राहुल 53 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए।
Comments (0)