सेमीफ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला पूल-ए की नंबर एक टीम जर्मनी से होगा. भारत को अगर जर्मनी जैसी मज़बूत टीम को फतह करना है, तो पूल मुक़ाबलों के दौरान किए प्रदर्शन में सुधार करना होगा.
अगर सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला भारतीय टीम जीत जाती है, तो उसके लिए पेरिस ओलंपिक में भाग लेना पक्का हो जाएगा.
लेकिन अगर वह सेमीफ़ाइनल में खरी नहीं उतर पाती है तो उसे जापान और अमेरिका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल में हारने वाली टीम के साथ खेलना होगा और इस मैच की विजेता टीम भीभारत ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करके चौथा स्थान प्राप्त किया था. पर मौजूदा टीम उस तरह के खेल की झलक दिखाने में अब तक सफल नहीं हो सकी है. भारत के लिए इस मैच में एक गोल खाना भी सही नहीं है.
भारतीय महिला हॉकी टीम लगातार तीसरा ओलंपिक खेलने की उम्मीदों को बनाए रखने में सफल रही है. भारत ने एफ़आईएच ओलंपिक हॉकी क्वालिफ़ायर (महिला) में पूल-बी के अपने अंतिम मुक़ाबले में इटली को 5-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में स्थान बना लिया.
Comments (0)