IPL 2024 में शिखर धवन की पंजाब किंग्स और हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस के बीच मैच आज यानी की 18 अप्रैल को महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम ने टूर्नामेंट में 6-6 मैच खेले हैं और दोनों ने ही सिर्फ 2-2 गेम ही जीते हैं। पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
पंजाब की बल्लेबाजी तो मुंबई की गेंदबाजी बनी परेशानी
पंजाब किंग्स ने हाल के मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी विभाग में सुधार दिखाया है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी एक बड़ी चिंता बनी हुई है। पंजाब किंग्स को टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए लगातार जीत की जरूरत है। वहीं मुंबई इंडियंस की स्थिति ठीक नहीं है। कप्तान हार्दिक की फॉर्म टीम के लिए परेशानी की वजह बनी हुई है। वहीं बुमराह को छोड़कर बाकी के गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: प्रभसिमरन सिंह/राहुल चाहर)।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: सूर्यकुमार यादव)।
Comments (0)