भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय महिला बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। इस मैच में भारत के लिए स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शतक लगाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया बड़ा स्कोर बना पाई। बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौल टीम ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।
दो बल्लेबाजों ने लगाए शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए ओपनर स्मृति मंधाना ने धमाकेदार 136 रन बनाए। मंधाना का वनडे फॉर्मेट में ये छठा शतक है। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार 103 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रिचा घोष ने 13 गेंदों में 25 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम 325 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही है।भारतीय धरती पर पहली बार बनाया 300 प्लस रनों का स्कोर
आपको बता दें कि, यह पहला मौका है जब महिला क्रिकेट टीम ने अपनी सरजमीं पर वनडे में 300 प्लस रनों स्कोर बनाया है। अब टीम ने 325 रन बनाकर कमाल कर दिया है। दरअसल, भारतीय महिला टीम ने साल 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 298 रन बनाए थे, जो उनका भारतीय धरती पर सर्वश्रेष्ठ टोटल था। लेकिन अब ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतकों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है और 20 साल बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।भारतीय महिला टीम के वनडे में सबसे बड़े स्कोर:
आयरलैंड के खिलाफ- 358 रन, साल 2017
इंग्लैंड के खिलाफ- 333 रन, साल 2022
साउथ अफ्रीका के खिलाफ- 325 रन, साल 2024
Comments (0)