ICC एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट शुरू करने जा रहा है। बता दें कि, इस टूर्नामेंट का आखिरी संस्करण साल 2017 में खेला गया था। जहां पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं इस टूर्नामेंट का अलगा संस्करण साल 2025 में खेला जाएगा। इसकी आधिकारिक तौर पर मेज़बानी पाकिस्तान के पास है।
हाइब्रिड मॉडल पर नहीं होगी चैंपियंस ट्रॉफी
मिली जानकारी के अनुसार, भारत पाकिस्तान जाने से जाने से इंकार कर सकता है और एशिया कप कि तरह इस टूर्नामेंट को भी हाइब्रिड मॉडल में खेलना चाहेगा। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को पूरी तरह से पाकिस्तान में आयोजित कराने का प्रस्ताव रखा है। PCB ने साफ कर दिया कि, वह एशिया कप 2023 की तरह चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के मैचों के लिए हाइब्रिड मॉडल पर विचार नहीं करेगा।
इन शहरों में खेला जाएगा टूर्नामेंट
वहीं BCCI का कहना है कि, भारतीय सरकार की अनुमति के बिना भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेज सकता। ऐसे में टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर अभी तक संशय कायम है। वहीं PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 09 मार्च तक के बीच कराए जाने का प्रस्ताव ICC को दिया है। इस मेगा टूर्नामेंट के सभी मुकाबले 3 शहरों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। PCB ने आगे कहा कि, भारतीय टीम की सुविधा के लिए उसके सभी मैच लाहौर में आयोजित कराए जा सकते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को ज्यादा शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Comments (0)