भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला खास बन गया। इस मैच में जैसे ही रोहित शर्मा मैदान पर उतरे, उन्होंने भारतीय सरजमीं पर अपने 100 वनडे मैच पूरे कर लिए।
खास क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भारत में 100 या उससे अधिक वनडे मुकाबले खेलने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें कि,यह उपलब्धि उनके शानदार और लंबे वनडे करियर को दर्शाती है।
रोहित से पहले इस खास क्लब में केवल पांच दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ही शामिल थे
सचिन तेंदुलकर (164 मैच)
विराट कोहली (130 मैच)
एमएस धोनी (127 मैच)
मोहम्मद अजहरुद्दीन (113 मैच)
युवराज सिंह (108 मैच)
घरेलू मैदान पर 100 वनडे खेलने का यह आंकड़ा न सिर्फ रोहित शर्मा की निरंतरता को दर्शाता है, बल्कि भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को भी रेखांकित करता है। प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों ने इस उपलब्धि पर रोहित शर्मा को बधाई दी है। अब सभी की निगाहें इस ऐतिहासिक मैच में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर टिकी हैं, ताकि यह यादगार दिन उनके बल्ले से और भी खास बन सके।
Comments (0)