आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले सैकड़ों आंगनबाड़ी महिलाओं ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट भवन पर प्रदर्शन करते हुए एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि विभाग द्वारा 15 जनवरी 2025 को पत्रांक - 4166 पोषण ट्रैकर 7241 / 2024-25 सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह आदेशित हुआ है कि पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से वास्तविक लाभार्थियों को वे होम राशन दिए जाने के लिए ऐप पर के माध्यम से लाभार्थी वर्ग का फोटो कैप्चर एवं केवाईसी किया जाना अनिवार्य कर दिया गया है।जिस कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस कारण बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
1- जनपद अंतर्गत 2019-24 में जो आंगनबाड़ी बहने सेवानिवृत्त हुई थी उन्हें महिला कल्याण कोष की धनराशि जल्द ही आहरण जाये एवं कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का मानदेय कम आया हुआ है उसका भी भुगतान जल्द से जल्द किया जाये
2- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास मोबाइल फोन नहीं है।
3- जो फोन दिए गए हैं उनकी कैपेसिटी सही नहीं है वह खराब हो चुके हैं।
4- विभाग द्वारा फोन रिचार्ज का पैसा कम एंव समय पर पर्याप्त न होने पर भी इसका एक सर दर्द बना हुआ है।
5-लाभार्थी वर्ग का फोटो कैप्चर महीने में तीन बार नहीं हो सकता क्योंकि लाभार्थी को राशन 3 माह में एक बार दिया जाता है।
6- केवाईसी के लिए लाभार्थी वर्ग से कोई भी सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है
आंगनबाड़ी का टेक होम राशन को लेकर सभी लाभार्थी वर्ग का पोषण ट्रैकर चयन किया गया है, जिस कारण सभी के मोबाइल नंबर एवं बायोडाटा फीड होने पर कोई भी लाभार्थी वर्ग अपनी राशन को लेने कभी भी पीछे नहीं रहता, लेकिन फिर भी विभाग एवं सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर इस तरह की निगरानी किए जाने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आहत है।
Comments (0)