अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 414 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। 10 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।
महिलाओं और युवाओं की भी अच्छी तादात
मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में हर वर्ग के लोग दिखाई दे रहे हैं। बुजुर्गों के साथ महिलाओं और युवाओं की भी अच्छी तादात है। पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है।
बूथों पर मतदाताओं की कतार
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के बाद बूथों पर मतदाताओं की कतार लंबी होती जा रही है। बड़ी संख्या में उत्साहित वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं। अभी तक सभी बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है।
Comments (0)