अयोध्या में रामनवमी बड़ी धूम-धाम से मनाई जाएगी। चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के चलते राम मंदिर में हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है और रामलला के दर्शन कर रहे है। इसी को देखते हुए मंदिर प्रशासन रामजन्मोत्सव पर रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। रामनवमी पर रामलला 18 घंटे अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
रामनवमी पर रामलला के दर्शनों का समय बढ़ाने की जानकारी मिली है, लेकिन श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। अनुमान लगाया गया है कि रामनवमी मेले पर 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। आखिरी तीन दिनों में भारी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए तीनों दिनों के दौरान रामलला के दर्शन अवधि में बदलाव किए जाने की तैयारी है। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें और किसी को बिना दर्शन किए न लौटना पड़े।
इतने बजे तक खुलेंगे मंदिर के कपाट
रामनवमी पर राम मंदिर के कपाट सुबह पांच बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुलेगे। इस दौरान श्रद्धालु अपने रामलला के दर्शन कर सकेंगे। आरती के समय में भी बदलाव किए जाने की संभावना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। प्रशासन ने पेयजल समेत सभी नागरिक सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
Comments (0)