दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. इस बीच अलग-अलग पार्टियों के नेता ताबड़तोड़ चुनाव रैलियां कर रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड़ के सीएम भी दिल्ली के चुनावी दंगल में उतर गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में जुटे हुए है सीएम दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार जनसभाएं कर रहे है ऐसे में सीएम ने दिल्ली की रिठाला विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कुलवंत राणा के पक्ष में जनसभा की।
जनता से वोट की अपील
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है.ऐसे में बीजेपी के स्टार प्रचारक पार्टी प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं.वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दिल्ली की रिठाला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे.जहां पहुंचकर सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी कुलवंत राणा के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.साथ ही जनता को सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट की अपील भी की
Comments (0)