दिल्ली में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां आम हैं। देश की राजधानी में चुनावी माहौल देखते ही बनता है। हर गली मोहल्ला, चौक चौराहा रैलियां, जनसभाओं और रोड शो से गुलजार हैं। पॉलिटिकल पार्टीज के नेताओं की आमद से दिल्ली सुर्खियों में है। बीजेपी ने इन नेताओं की क्षमता और कार्यशैली को देखते हुए ही इन्हें दिल्ली के रण में उतारा है। बीजेपी के ये चुनावी दिग्गज अपने अपने अंदाज में विरोधियों को पानी पिला रहे हैं।
सीएम धामी पर बीजेपी हाईकमान ने भरोसा किया
दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने चुनावी दंगल को जीतने के लिए अपनी पूरी फौज उतार दी है। इसमें पीएम मोदी , अमित शाह, योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम दिग्गज शामिल हैं। इन्हीं दिग्गजों में से उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हैं। सीएम धामी पर बीजेपी हाईकमान ने भरोसा किया। जिस पर वे खरे उतरे हैं। सीएम धामी आज देशभर में हिंदुत्व के पेरोकार के रूप में देखे जाते हैं।
सीएम धामी ने विपक्ष को घेरा
दिल्ली चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने जमकर प्रचार किया। भाजपा के स्टार प्रचारकों ने ताबड़तोड़ जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कई दिनों से दिल्ली में है और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे है। सीएम धामी जहां एक तरफ भाजपा सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रख रहे है तो वहीं विपक्ष को जमकर घेर भी रहे है।
सीएम धामी की जनसभा
दिल्ली विधानसभा के लिए चल रहा चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे से थम जाएगा.इससे पहले बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली के करोल बाग में बीजेपी प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के पक्ष में भव्य रोड शो किया.जिसमें भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए. रोड शो के जरिए सीएम धामी ने जनता से दुष्यंत गौतम के पक्ष में वोट करने की अपील की.सीएम ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा भी की। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास कार्य तेज गति से हो रहे है और दिल्ली में भाजपा सरकार आने के बाद दिल्ली में भी विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे।
Comments (0)