प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नव-नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान नवनिर्मित प्रेक्षागृह का भी लोकार्पण किया। सीएम धामी ने कहा कि करीब 1300 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए हैं और पिछले 3 वर्षों में सरकार ने हजारों नियुक्तियां स्वास्थ्य विभाग में की है। जिससे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही है।
नवनिर्मित प्रेक्षागृह का लोकार्पण
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नव-नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान नवनिर्मित प्रेक्षागृह का भी लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि यह नियुक्ति पत्र केवल सरकारी सेवा करना नहीं, बल्कि मानव सेवा के प्रति संकल्प का प्रतीक है। वही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार के 3 वर्षों के कार्यकाल में 22 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी दी है। और आज भी 1300 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगे फैकल्टी की भी कमी को पूरा किया जा रहा है और इसी के तहत 500 प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसरों की नियुक्ति करने जा रहे हैं।
Comments (0)